Ritesh Pal Dance Plus Pro : डांस प्लस रियालिटी शो भारत का लोकप्रिय शो है। इसमें कई डांसर अपनी प्रतिभा दिखाकर फेमस होने हिस्सा लेते है और अपना कैरियर बनाते है। Remo d’souza का बाॅलीवुड में डांस को प्रमोट करने का अहम योगदान है। हाल ही में डास प्लस प्रो जबरदस्त पापुलर हो रहा है। हर सीजर में नेक्स लेवल डांस देखने को मिल रहा है। आज हम इस लेख में डांस प्लस प्रो में ऐसे कंटेन्सटेंट के बारे में बात करने वाले हैं। जो छत्तीसगढ़ रायपुर के वाले हैं, जिसका नाम Ritesh Pal है।
Ritesh Pal- कौंन है रितेश पाल
Dance Plus Pro में रिते पाल ने अपने डांस मूव्स से सभी का ध्यान खींच लिया है। आपको बता दे कि Ritesh Pal शक्ति मोहन की टीम से हैं। Ritesh Pal Audition में ही टाॅप 12 में जगह बनाने वाले पहले कंटेन्सटेंट रहे हैं। रेमो डिसूजा उनके Dance Moves से आकर्षित होकर सीधे टाॅप 12 में Select किया। रितेश पाल छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर शहर के रहने वाल है। वे रायपुर में ही एक सेलून में काम करते हैं। सेलून में काम करते-करते डांस सीखा है।
Dance Plus Pro के टाॅप 7 में पहुंचने वाले कंटेन्सटेंट बने Ritesh Pal
डांस प्लस प्रो की शुरूआत 16 दिसम्बर 2023 को हुआ है, जिसमें रायपुर के Ritesh Pal Dance Plus Pro ने भाग लिया है। उनका शरीर इतना फ्लेक्सीबल है कि उनके खतरनाक डांस मूव को आसानी से कर लेते हैं। शक्ति मोहन की टीम से सबसे स्ट्रांग कंटेन्सटेंट है। रितेश पाल टाॅप 6 में पहुंचने वाले पहले कंटेन्सटेंट है।
India’s Best Dancer के contestants रह चुके है Ritesh Pal
आपको बता दे कि Ritesh Pal ने India’s Best Dancer (इंडियास बेस्ट डांसर) 2 में Audition में भाग ले चुके हैं। इसमें Ritesh Pal ने ‘‘तू जिंदगी आ गले लगी है’’ गाने में डांस किया था। इस दौरान Ritesh Pal ने इफोर्टलेस मूव्स से सबको हैरान कर दिया। उनके इस फरफाॅरमेन्स गीता मैम का दिल जीत लिया और उनके स्टाईल की बहुत तरीफ की गई। गीता मैम ने एक्ट से प्रभावित होकर बेस्ट बजर दिया था। मलाईका अरोरा ने भी उनके impression और Danec Moves से प्रभावित होकर बेस्ट बजर दिया, हालंकि छत्तीसगढ़ के रहने वाले रितेश पाल सलेक्ट नहीं हो पाये।
इसके बाद डांस में लगन होने के कारण Ritesh Pal ने कड़ी मेहनत से डांस प्लस प्रो में भाग लिया है और शो में उन्होने अलग पहचान बनाई है। उन्होने अलग ही अंदाज के डांस से ही जज और जनता के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब हुये हैं।