Pradhanmantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक नई योजना शुरूआत किया है, जिसका नाम प्रधानमंत्री सर्वोदय योजना है। इस योजना का लाभ गरीब परिवार सहित देश के सभी मध्यम वर्गों को मिल सकता है। योजना का ऐलान नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद ऐलान कर दिया गया है। इस योजना में लगभग 1 करोड़ परिवारों को लाभ दिया जायेगा। आईये जानते हैं विस्तार से प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के बारे में, आखिर क्या है Pradhanmantri Suryoday Yojana।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना किसको दिया जा सकता है?
हाल ही में Pradhanmantri Suryoday Yojana का ऐलान किया गया है, ऐसे में इसके कोई दिशा-निर्देश अभी जारी नहीं किये गये हैं। प्रधानमंत्री सूर्याेदय योजना का लाभ देश के सुदर अंचल में निवासरत गरीब वर्ग एवं मध्यम वर्ग के लिये दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि जिन परिवारों की वार्षिक आय दो लाख से कम है, उन परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा सकता है। इस योजना के तहत् सोलर पैनल के माध्यम से घरों में बिजली उपलब्ध कराई जायेगी। लगभग 1 करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। ऐसे क्षेत्र जहां विद्युत पहुंचविहीन है, वहां इस योजना का लाभ मिल सकता है।
1 करोड़ परिवार के घरों में सोलर पैनल
Pradhanmantri Suryoday Yojana का ऐलान करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर इसकी जानकारी सभी को दी है। जिसमें केन्द्र सरकार ने भारतवासियों के घरों की छत पर सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया है। केन्द्र सरकार ने इस योजना के तहत् 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना अंतर्गत गरीब और मध्यम वर्ग के बिजली बिल में कमी आयेगी और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जायेगा। इस उद्देश्य की पूति के लिये Pradhanmantri Suryoday Yojana का प्रारंभ किया जा रहा है।