Site icon Abujhmarh Times

CTET Exam 2024: सीटीईटी में कड़ी सुरक्षा के बावजूद कई जिलों में बैठे सॉल्वर, पकड़े जाने पर किया गया गिरफ्तार

CTET Exam 2024

CTET Exam 2024- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 21 जनवरी 2024 को CTET Exam 2024 दो चरणों में आयोजित किया, जिसमें अलग-अलग जगहों पर परीक्षार्थी के रूप में सॉल्वर के बैठने की खबर सामने आ रही है। पुलिस विभाग के द्वारा पकड़े गये सॉल्वरों के विरूद्ध कार्यवाही में जुट गई है। CTET Exam 2024 में कहां-कहां और कैसे सॉल्वर पकड़े गये आईये विस्तार से पूरी खबर जानते हैं।

CTET Exam 2024- प्रयागराज में पकड़ा गया सॉल्वर, पुलिस ने दर्ज किया मुकादमा

सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के दौरान प्रयागराज में दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था और CTET के प्रश्न सॉल्व कर रहा था। बायोमैट्रिक जांच के दौरान मैच नहीं होने से पकड़ा गया और सॉल्वर के विरूद्ध मुकादमा दर्ज किया गया है।

READ ALSO- How to Search IMEI Number in Mobile: IMEI क्या है? मोबाईल चोरी होने पर आसानी से ऐसे प्राप्त करें IMEI Number

दूसरे फर्जीवाड़ा की खबर रानी रेवती देवी इंटरकॉलेज की है, जिसमें शंकरगढ़ रोहित केसरवानी के स्थान पर कोरांव का अभिषेक कुमार पटेल CTET की परीक्षा देने पहुंचा। अभिषेक के द्वारा रोहित का फर्जी आधारकार्ड बनाकर परीक्षा में बैठा था। बायोमैट्रिक जांच के दौरान मैंच नहीं होने से दोबारा जांच किया गया, जिसके पश्चात अभिषेक का फर्जीवाड़ा का सच सामने आ गया। उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उक्त दोनों के खिलाफ पुलिस ने परीक्षा अधिनियम और फर्जीवाड़ा की धारा लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

CTET Exam 2024– गाजीपुर सहित कई परीक्षा स्थानों पर पकड़े गये सॉल्वर

तीसरे नम्बर में सेमस्टार ग्लोबल स्कूल नैनी के फर्जीवाड़े की बात करने वाले हैं। जिसमें आजमगढ़ का रहने वाला विवेक कुमार बॉयोमैट्रिक जांच में पकड़ा गया। जो जौनपुर के रणविजय सिंह का परीक्षा देने पहुंचा हुआ था। परीक्षा के दौरान विवेक कुमार का बॉयोमैट्रिक मिलान नहीं होने पर शक हुआ और पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर यह स्वीकार किया कि वह रणविजय सिंह के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। जिसके बाद बाहर में बैठा रणविजय भाग जाता है फिलाहाल पुलिस जांच में जुट गई है।  गाजीपुर क्षेत्रांतर्गत परीक्षा केन्दों में भी कई सॉल्वर जिसमें दिलदानगर स्थित स्कूल में बॉयोमैट्रिक मिलान नहीं होने से युवक पकड़ा गया। जांच के दौरान बृजेश के रूप में पहचान की गई है और संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

CTET Exam 2024- CTET में परीक्षार्थी की उपस्थिति और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

CTET Exam 2024 के पहली पाली में कुल 27180 परीक्षार्थी में से 24683 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जिसमें 2497 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुये। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 15345 पंजीकृत परीक्षार्थी में से 13798 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये और 1547 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुये।

READ ALSO- Malaikottai Vaaliban Release Date: रिलीज होने से पहले ही फिल्म के ट्रेलर ने रौंगटे खड़ा कर दिया, इस दिन रिलीज होगा Malaikottai Vaaliban

परीक्षा को पारदर्शिता बनाने के लिये परीक्षा केंद्रों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिसकर्मी तैनात किये गये। परिसर में प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद बायोमेट्रिक के बाद ही प्रवेश दिया गया।

Exit mobile version