Site icon Abujhmarh Times

कलेक्टर की अध्यक्षता में Jeevan Deep Committee meeting एवं जिला अस्पताल का निरीक्षण

कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में Jeevan Deep Committee meeting 12 दिसंबर को जिला चिकित्सालय नारायणपुर में आयोजित किया गया, जिसमे अस्पताल में विशेषज्ञ की उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली गई।

Jeevan Deep Committee meeting में पैथोलॉजी लैब एनालाईजर को आवश्यकता, पेंइंग वार्ड रिनोवेशन, बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन हेतु जगह आदि ऐजेंडे में रखे गये। वेस्ट को नियमानुसार निष्पादन, डायलिसिस मशीन की उपयोगिता अधिक से अधिक किये जाने तथा जिले में डायलिसिस मरीज की संख्या की जानकारी का सर्वे कराये जाने उच्च क्षमता जलागार ओवर हेड टैंक की आवश्यकता का आंकलन के निर्देश दिये गये।

अस्पताल का पावर ऑडिट विद्युत विभाग को एक माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आंगुतको हेतु पार्किंग स्थल बनाये जाने के लिए ग्रामिण यात्रिकी सेवा को आकलन किये जाने का निर्देश दिया गया। नगरपालिका द्वारा कराये जा रहे कार्य परीजन बेटिंग हाल के संबंध में जानकारी लिया गया।

मिटिंग पश्चात कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Jeevan Deep Committee meeting पश्चात् कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का अवलोकन करते हुए अस्पताल को सर्व सुविधायुक्त बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपचार हेतु हड्डी रोग, चर्मरोग, एवं स्त्रीरोग विशेशज्ञ, स्मार्ट कार्ड के ब्लाकिंग हेतु अतिरिक्त डॉटा ऑपरेटर, कार्यरत कर्मचारियों को ड्रेस प्रदाय करने, मेजर ओ.टी. में इनवर्टर स्थापित करने, बायो मेडिकल वेस्ट के निपटान हेतु़ भूमि प्रदान करने, सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़े- कलेक्टर अजित बसंत ने TL Meeting में निमार्ण कार्य सहित अन्य गतिविधियों की ली समीक्षा

बैठक में अधिकारी रहे मौजूद

Jeevan Deep Committee meeting में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद भोयर आरएमओ, डॉ. आदित्य केकती, पैथोलॉजीस्ट डॉ. शुभाष गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, ग्रामीण यांत्रिक सेवा, लोक निर्माण विभाग, मु

Exit mobile version