Site icon Abujhmarh Times

TL Meeting: Collector Ajit Vasant ने TL Meeting में निमार्ण कार्य सहित अन्य गतिविधियों की ली समीक्षा

दिनांक 12 दिसम्बर 2023 को साप्ताहिक TL Meeting में Collector Ajit Vasant ने लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा कर निराकरण करने की बात कही गई। जिससे राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को समय पर मिल सके। सभी अधिकारियों को जनदर्शन के दिन प्रति सोमवार को अनिवार्य रूप से मुख्यालय में उपस्थित रहने को कहा, जिससे आम जनता के समस्याओं का समय पर निराकरण हो सके।

Collector Ajit Vasant ने TL Meeting में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिले में संचालित आश्रम-छात्रावासों और विद्यालयों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिले के 135 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाउंड्रीवॉल का निर्माण समय सीमा में पूर्ण कराने तथा पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से नियमित रूप से एन्ट्री कराने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारी को दिये।

यह भी पढ़े-Vikasit Bharat Sankalp Yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने कलेक्टर अजीत वसंत ने दिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

Collector Ajit Vasant ने समय सीमा की बैठक में राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग, कृषि, महिला एवं बाल विकास, क्रेडा, विद्युत, पशुधन सहित अन्य संबंधित विभागों के कार्यों को पूर्ण करने अधिकारियों को निर्देशित किया। पल्ली बारसूर मार्ग तथा सोनपुर, मरोड़ा मार्ग में सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने जिले के निर्माण कार्याे की समीक्षा करते हुए TL Meeting में कहा कि आश्रम छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा विद्यालयों के अधूरे निर्माण भवन को शीघ्र पूर्ण कराएं। जिले के ऐसे गांव जहां राशन दुकान नहीं है और राशन के लिए दूर जाना पड़ता है, ऐसे गांवो का चिन्हांकन कर गांवो में राशन पहुंचाकर वितरण करने खाद्य विभाग को निर्देश दिये।

यह भी पढ़े- Agniveer Army Recruitment Rally: जांजगीर चांपा में होगा अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली, सम्मिलित होने वाले युवाओं के लिए बस सुविधा

Collector Ajit Vasant ने जल जीवन मिशन अंतर्गत बोरपाल, उड़ीदगांव, नेड़नार और बेनूर में किये जा रहे कार्य को समीक्षा की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौड़ाई में पेयजल आपूर्ति एवं भवन के सिपेज संबंधी समस्या का निराकरण करने अधिकारी को निर्देशित किया गया।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सौंपे गये दायित्वों को सफलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया। TL Meeting पश्चात कलेक्टर ने महिला हिंसा की रोकथाम के लिए उपस्थित अधिकारियों को शपथ दिलाई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एसडीएम नारायणपुर जितेन्द्र कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर दीनदयाल मण्डावी, एसडीएम ओरछा प्रदीप वैद्य, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ब्रदीश सुखदेवे, तहसीलदार अभयजीत मण्डावी, सुमित बघेल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े- Vikasit Bharat Sankalp Yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने कलेक्टर अजीत वसंत ने दिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

Exit mobile version