आज 5 बेहतरीन गेमिंग फोन के बारे में बताने वाले हैं। यूट्यूब में गेमिंग का क्रेज को देखते हुये कैरियर बना सकते है।
iQOO 11 5G अच्छे ग्राफिक्स के साथ 144 गीगा हर्ट्ज के साथ आता हैं। इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दिया गया है।
यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 के दमदार प्रोसेसर के साथ 44999 में मिल जायेगा।
दूसरा OnePlus 11 Pro गेमिंग के लिये बेहतरीन मोबाईल है। यह 8GB रैम और 128 GBइंटरनल स्टोरेज में उपलबध हो जायेगा।
इसमें iQOO 11 5G के सभी फिचर्स दिये गये है। 100W के सुपर चार्जिंग के साथ 4500mAH का बड़ा बैटरी दिया गया है।
अब गेमिंग के लिये Google Pixel 7 Pro 5G का यह मोबाईल Color LTPO OLED डिस्प्ले में मिलेगा। इसमें Corning Gorilla Glass Victus Cover Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है।
इस फोन में Google Tensor G2 प्रोसेसर लगाया गया है। 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAH बैटरी वाली मोबाईल 60999 रूपये में मिल जायेगा।
Asus ROG Phone 8 Pro गेमिंग फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 दमदार प्रोसेसर के साथ 18GB रैम और 512 GB इन्टरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
6000mAH का बड़ा बैटरी साथ में 88W का फ़ास्ट चार्जर वाला यह मोबाईल 99999 रूपये में मिल जायेगा।
अब बात करते है IPhone 15 Pro जो Super Retina XDR OLED के साथ आता है। Apple Bionic A17 Pro चिपसेट वाली फोन 134900 रूपये में मिलेगा।