Site icon Abujhmarh Times

कौन है Vriitya Aravind, जो 20 साल की उम्र में वो कारनामा किया जो आजतक कोई नहीं कर पाया

Vriitya Aravind

आज आपको UAE की ओर से खेलने वाले भारतीय मूल के Vriitya Aravind बारेे में जानकारी देने वाले हैं। जिन्होनें युएई के लिये 185 रनों का विशाल व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया है। इस दौरान अरविन्द कॉफी सुर्खियों में छाये रहे हैं। UAE के लिये खेलने वाले Vriitya Aravind का जन्म 11 जून 2002 को चेन्नई में हुआ है। भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने से अरविन्द ने युएई के लिये खेलना शुरू किया।

Vriitya Aravind का अद्भुत कारनामा

अरविन्द यूएई के एक युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज है। इन्होने युएई के लिये खेलते हुये ओडीआई का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। यह कारनामा ACC Men’s Premier Cup में कुवैत के खिलाफ खेलते हुये किया है। अरविन्द ने कुवैत के खिलाफ वनडे मैंच में 147 गेंदों का सामना कर 17 चौके और 9 छक्कों के बदौलत 185 रनों का विशाल व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। Aravind का यह स्कोर UAE के लिये अब तक का सबसे विशाल व्यक्तिगत स्कोर है। वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बदौलत खूब सुर्खियां बटोरे है।

यह भी पढ़े- redmi note 13 pro: रेडमी 200MP कैमरा के साथ लांच कर रहा है खतरनाक स्मार्टफोन, क्यों है यह स्मार्टफ़ोन चर्चे में, जाने फीचर्स

Vriitya Aravind का क्रिकेट इतिहास

Vriitya Aravind ने वनडे में 8 दिसम्बर 2019 को युएस के खिलाफ डेब्यू किया है। वनडे कैरियर में अबतक 2 शतक और 8 अर्धशतक इनके नाम है। इन्होने वनडे कैरियर में 55 मैच खेलकर अबतक 32.55 के औसत से 1693 रन बनाये है। वृत्ति अरविन्द ने टी20 में फरवरी 2020 को डेब्यू किया है। टी20 कैरियर में 5 अर्ध्दशतक शामिल हैं। इन्होने टी20 कैरियर में 45 मैंच खेलकर अबतक 863 रन बनाये है, जिसमें 97 रन इनका सर्वाधित स्कोर रहा है।

यह भी पढ़े- बॉक्स ऑफिस पर 2024 में इतिहास रचने आ रही है प्रभास की “Kalki 2898 AD” फिल्म
Exit mobile version