Site icon Abujhmarh Times

Swami Atmanand School Requirement 2025 : सुकमा जिले 17 पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

सुकमा में स्वामी आत्मानंद उत्कृत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (Swami Atmanand School Recruitment 2025) में विभिन्न संविदा रिक्त पदों पर भर्ती के लिये 13.01.2025 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पावारास सुकमा, कोंटा एवं छिंदगढ़ के लिये व्याख्याता, व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, ग्रंथपाल एवं सहायक ग्रेड-02 के पदों के भर्ती जारी विज्ञापन जारी किया गया है।

आवेदन की प्रक्रिया व समय-सीमा

सुकमा जिले में संचालित 3 स्वामी आत्मानंद उत्कृत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (Swami Atmanand School Recruitment 2025) के लिये रिक्त पदों पर आवेदन विज्ञापन में दिये गये निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही जिला शिक्षा अधिकारी सह सचिव, स्वामी आत्मानंद उत्कृत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जिला-सुकमा के पते पर आवेदन कर सकते हैं या कार्यालयीन समय 5.00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अंतिम तिथि तक आवेदन जमा कर सकते है। आवेदक एक से अधिक पदों के लिये पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी स्वामी आत्मानंद उत्कृत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त पदों के भर्ती के लिये विज्ञापन में दिये गये नियम व शर्तों के अनुसार विज्ञापन तिथि से 13.01.2025 तक शाम 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिये सुकमा जिले अधिकारिक वेबसाइट

सुकमा जिला अंतर्गत 03 स्वामी आत्मानंद उत्कृत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (Swami Atmanand School Recruitment 2025) के लिये विज्ञापित पदों की अधिक जानकारी के लिये https://sukma.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं अथवा जिला शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर आवेदन प्रारूप एवं नियम-शर्तें चस्पा कर उपलब्ध कराई गई है।

विज्ञापन के महत्वपूर्ण निर्देश

Swami Atmanand School Recruitment 2025 में व्याख्याता पदों को छोड़कर शिक्षक पद हेतु संभाग एवं सहायक शिक्षक तथा प्रयोगशाला सहायक के पदों पर सुकमा जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जानी है। योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में संभाग एवं राज्य स्तर के आवेदकों का चयन समिति द्वारा भर्ती हेतु विचार किया जायेगा। लिपिक वर्ग हेतु कार्य अनुभव केवल लिपिकी पद का ही मान्य किया जायेगा।

आयु सीमा में छूट

सुकमा जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (Swami Atmanand School Recruitment 2025) में रिक्त पदों की भर्ती हेतु आवदेक का उम्र 01 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। राज्य शासन द्वारा विभिन्न वर्गाे को आयु सीमा में दिया जाने वाला अतिरिक्त छूट के प्रावधान लागू होंगे। उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंकसूची के आधार पर किया जायेगा।

यह भी पढ़े-Deepak Aapat Biography : छत्तीसगढ़ का रहने वाला Deepal Aapat बना अफ्रिका में विदेशी व्लॉगर, जाने इनकी लाईफस्टाईल

   

Exit mobile version