Site icon Abujhmarh Times

RTO Mohla Manpur Ambagarh Chowki (CG 32) Vehicle Registration

मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 65 द्वारा प्रदत्त शक्यियों को प्रयोग में लाते हुये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा द्वारा पंजीयन अधिकारी अधिकृत करते हुये वाहने के पंजीयन चिन्ह के रूप में जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी (RTO Mohla Manpur Ambagarh Chowki) के लिये RTO (आरटीओ) कोड जारी किया गया है। राजनांदगांव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय RTO छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित होता है और जिला मोहला मानपुर अं.चौकी का RTO कोड सीजी 32 अधिकृत किया गया है। RTO जिला मोहला मानपुर अं.चौकी में खरीदे गए वाहन के लिए RC, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज किया जायेगा। मोहला मानपुर अं.चौकी में RTO के बारे में अधिक जानकारी के लिए RTO (जिला परिवहन कार्यालय) में संपर्क किया प्राप्त किया जा सकता है।

MOHLA MANPUR AMBAGARH CHOWKI RTO

छत्तीसगढ़ राज्य में 28 जिले में RTO (आरटीओ) कार्यालय संचालित है। हालही में 5 नवगठित जिले में RTO कार्यालय संचालन हेतु राज्य शासन से अधिसूचना दिनांक 19 मई 2025 को जारी जिसमें मोहला-मानपुर-अं.चौकी CG-32, सारंगढ़-बिलाईगढ़ CG-33, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई CG-34, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर CG-35 एवं सक्ति CG-36 RTO कोड जारी किया गया है। जो राज्य में परिवहन से जुड़ी सभी गतिविधियाँ करते हैं। छत्तीसगढ़ के जिले में संचालित एवं जारी आरटीओर सूची जारी की गई। आप नवगठित जिले के जिलेवार RTO (आरटीओ) सूची देख सकते हैं।

क्रमांकजिले का नामआरटीओ नंबर
1मोहला-मानपुर-अं.चौकी
(Mohla-Manpur-A. chowki RTO)
CG-32
2सारंगढ़-बिलाईगढ़
(Sarangarh-Bilaigarh RTO)
CG-33
3खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई
(Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai RTO)
CG-34
4मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
(Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur RTO)
CG-35
4सक्ति (Sakti RTO)CG-36

Function of Mohla Manpur A. Chowki RTO

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत, जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी आरटीओ में निम्नलिखित सेवायें प्रदान किये जायेंगे।

निजी वाहन, वाणिज्यिक वाहन आदि सहित विभिन्न प्रकार के वाहनों के पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करना तथा उनका नवीनीकरण करना।

अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, कंडक्टर लाइसेंस जारी करना एवं लाइसेंस से संबंधित अन्य सेवाएँ प्रदान करना।

सरकार के लिए सड़क कर (टैक्स) एकत्र करना।

चेक पोस्ट पर वाहनों का निरीक्षण करना।

उचित परीक्षण के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र और पीयूसी प्रमाण पत्र जारी करना।

वाहनों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना।

आरसी में वाहनों का हाइपोथेकेशन एंडोर्समेंट और समाप्ति करना।

अंतरराज्यीय परमिट, माल गाड़ी परमिट इत्यादि परमिट जारी करना।

इन सभी कार्यों के लिये आरटीओर मोहला मानपुर अं.चौकी में व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समय-समय पर कार्यालय द्वारा संचालित शिविरों के माध्यम से सेवायें प्राप्त कर सकते हैं।

How to Register a Vehicle in Mohla Manpur A. Chowki RTO?

वाहन मालिक को अपने नए खरीदे गए वाहन को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किये गये मांपदण्ड के आधार पर RTO के तहत पंजीकृत कराना आवश्यक है। मोहला मानपुर अं.चौकी RTO में वाहन पंजीकृत (Vehicle Registration Details) करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-

अपने वाहन के साथ मोहला मानपुर अं.चौकी RTO में कार्यालय जाएँ। वाहन पंजीकरण फॉर्म 20 कार्यालय से प्राप्त कर उसे भरें। अपने साथ आवश्यक दस्तावेज़ भी रखना सुनिश्चित करें। फॉर्म और सभी दस्तावेज़ जमा करें। इसके साथ ही, आवश्यक RTO शुल्क और कर (यदि कोई हो) भी जमा करने निवेदन किया जा सकता है। RTO मोहला मानपुर अं.चौकी आपके वाहन और दस्तावेज़ों का निरीक्षण करेगा। सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण होने RTO वाहन पंजीकरण को स्वीकार करेंगा। उसके बाद स्मार्ट कार्ड RC आपके पंजीकृत मेल या आपके द्वारा दिये स्थानीय पते पर भेजा जाएगा।

Documents Required to Register a Vehicle with RTO Mohla Manpur A. Chowki

वैकल्पिक रूप से, आप जिला मोहला मानपुर अं.चौकी RTO के तहत RC के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। जिला मोहला मानपुर अं.चौकी RTO के तहत वाहन पंजीकृत करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-

फॉर्म 20 में पंजीकरण के लिए आवेदन
डीलर या निर्माता द्वारा जारी फॉर्म 21
सड़क योग्यता प्रमाण पत्र (फॉर्म 22)।
वाहन बीमा प्रमाण पत्र
नागरिकता का प्रमाण
पासपोर्ट आकार की तस्वीर
अस्थायी पंजीकरण प्रमाण पत्र
पते के प्रमाण की सत्यापित प्रति
पैन कार्ड या फॉर्म 60 और फॉर्म 61 (जैसा लागू हो)
प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी)
आधार कार्ड
या अन्य दस्तावेज

List of CHHATTISHGARH RTO CODE

क्रमांकजिले का नामआरटीओ नंबर
1राज्यपाल, छत्तीसगढ़CG-01
2छत्तीसगढ़ शासनCG-02
3छत्तीसगढ़ पुलिसCG-03
4रायपुरCG-04
5धमतरीCG-05
6महासमुंदCG-06
7दुर्गCG-07
8राजनांदगांवCG-08
9कबीरधाम (कवर्धा)CG-09
10बिलासपुरCG-10
11जांजगीर-चांपाCG-11
12कोरबाCG-12
13रायगढ़CG-13
14जशपुरCG-14
15सरगुजा (अंबिकापुर)CG-15
16कोरिया (बैकुंठपुर)CG-16
17बस्तर (जगदलपुर)CG-17
18दंतेवाड़ाCG-18
19कांकेरCG-19
20बीजापुरCG-20
21नारायणपुरCG-21
22बलौदाबाजारCG-22
23गरियाबंदCG-23
24बालोदCG-24
25बेमेतराCG-25
26सुकमाCG-26
27कोंडागांवCG-27
28मुंगेलीCG-28
29सूरजपुरCG-29
30बलरामपुरCG-30
31गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीCG-31
32मोहला-मानपुर-अं.चौकीCG-32
33 सारंगढ़-बिलाईगढ़,CG-33
32खैरागढ़-छुईखदान-गण्डईCG-34
35 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरCG-35
36सक्तिCG-36

RTO Mohla Manpur A. Chowki Details

आरटीओ (RTO) कार्यालय जिला कलेक्टोरेड कार्यालय में संचालित किया जायेगा। मोहला मानपुर अं.चौकी में RTO कार्यालय एवं उनके संबंधित RTO कोड दी जारी रही है। इसके साथ ही 4 नवगठित जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं सक्ति के आरटीओ कार्यालय के संचालन की जानकरी दी जा रही है। जिससे आप आसानी से सेवायें प्राप्त कर सकते हैं।

S.N.RTO DISTRICTRTO CODERTO PIN CODERTO PHONE NUMBER
1Mohla Mnapur A ChowkiCG-32491666
2Sarangarh-Bilaigarh RTOCG-33496445
3Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai RTOCG-34491481
4Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur RTOCG-35497442
5Sakti RTOCG-36495689
Exit mobile version