Site icon Abujhmarh Times

Renjusha Menon Death News : रंजूषा मेनन के निधन से बालीबुड शोक में, संधिग्ध अवस्था पाई गई अभिनेत्री

रंजूषा साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रही अभिनेत्री का निधन की खबर 20 अक्टूबर 2023 यानि आज आई है। यह साउथ इंडस्ट्री के लिये एक बुरी खबर व दुखद खबर है। मालूम हो कि मलयालम टीवी और फिल्म एक्ट्रेस रंजूषा मेनन घर में मृत पाई गईं। सोमवार के सुबह उनका कमरा काफी देर तक बंद देखने मिला। इससे परिवार को संदेह हुआ और जबरदस्ती दरवाजा खोला गया, तो वह फंदे से लटकी हुई पाई गई। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. रेंजुशा की मौत से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर मच गई है. मनोरमा की एक रिपोर्ट से खुलाशा हुआ है कि रंजुषा मौत से पहले आर्थिक संकट से जूझ रही थीं। इतनी कम उम्र में उनका चले जाना सभी के लिए हैरान करने वाला क्षण है। रेंजुशा की मौत पर मनोरंजन जगत के कई हस्तियों ने शोक जताया है।

रंजूषा मेनन ने फिल्मों और टीवी सीरियल्स में सपोर्टिंग रोल्स निभाए हैं। उनकी अदाकारी ने सभी को गौरवांन्वित किया है। लोग उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ करते थे। आखिरी बार ‘‘आनंदारागम’’ में लीड रोल की किरदार में नजर आई थी। इसे काफी सहारा गया था। अभिनेत्री को फिल्मों और टीवी धारावाहिकों दोनों में सहायक भूमिका निभाई। ‘एंटे मथावु’, ‘मिसेज हिटलर’ और अन्य शो में भी उनके किरदार ने लोगों की आकर्षित किया। धारावाहिक के साथ-साथ सेलिब्रिटी कुकरी शो ‘सेलिब्रिटी किचन मैजिक’ में भी बतौर प्रतियोगी नजर आई थीं। ‘सिटी ऑफ गॉड’ और ‘मेरिककुंडोरु कुंजाडु’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं। रेंजुशा मेनन एक लोकप्रिय अभिनेत्री थीं और उन्होंने कई टीवी चौनलों के कई धारावाहिकों में अभिनय किया था। उन्होंने कुछ मलयालम फिल्मों में भी काम किया।

Exit mobile version