Site icon Abujhmarh Times

Narayanpur News: Pradhan mantri awas Yojana से टेटकी यादव को पक्के मकान का सपना हुआ पूरा, बताई आपबीती

Narayanpur News: टेटकी यादव सपरिवार Narayanpur District के Gram Panchayat Timnar निवासी है। उन्होंने बताया कि वे खेती किसानी करते हैं, उनकी आय कम होने के कारण कच्ची मकान में रहना पड़ता था और उस घर में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पूरे परिवार का सपना था कि एक पक्का घर बना पाए जहां सपरिवार बिना किसी परेशानी के रह सके। जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा और मकान को पूरा करना हर व्यक्ति का सपना होता है।

Pradhan mantri awas yojana बना टेटकी यादव का वरदान

Pradhan mantri awas Yojana जीवन में वरदान बनकर आई, जिसकी सहायता से उनका पक्का घर बनाने का सपना पूरा हो पाया। आम नागरिकों के इसी सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् साकार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों, पिछड़ों और महिला मुखिया परिवारों के लिए प्राथमिकता से आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। हितग्राही टेटकी यादव ने कहा कि Pradhan mantri awas yojana के माध्यम से पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के लिए आवास निर्माण हेतु सहायता उपलब्ध कराना किसी वरदान से कम नहीं है। आवास निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से वे अपना स्वयं का मकान बनाने की सोच रहे थे, लेकिन आर्थिक परेशानियों की वजह से मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं कर पा रहे थे।

यह भी पढ़े- Abujhmarh Peace Marathon 2024: जिला प्रशासन आयोजन कर सकती है अबूझमाड़ पीस मैराथन 2024 का आयोजन

टेटकी यादव ने बताई आपबीती

टेटकी यादव ने बताया कि पहले शीट, खपरैल वाले कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ गुजर-बसर करते थे। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में बहुत परेशानी होती थी, छप्पर से टपकता पानी, दीवार में सीलन से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा करने के पश्चात उन्हें आवास की स्वीकृति मिल गई। इसके पश्चात हितग्राही के खाते में आवास निर्माण प्रारंभ करने के लिए राशि की प्रथम किश्त जारी की गई एवं आवास का निर्माण प्रारंभ हो गया। आवास निर्माण के साथ ही किश्त की बाकी राशि भी खाते में आ गई। उन्होंने अपना घर संवारने के लिए अपनी जमा पूंजी भी इसमें लगाई। आज उनका आवास पूर्ण हो चुका है। उन्होंने अपनी पूरी परिवार की ओर से इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi तथा Chhattisgarh सरकार का आभार जताया है।

यह भी पढ़े- CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में केबिनेट का अहम फैसला, 18 लाख गरीब परिवार को मिलेगी आवास

Exit mobile version