नारायणपुर के ओरछा ब्लॉक में बीएसएनएल लाईन को नक्सलियों द्वारा काटने का मामला सामने आया है। यह मामला नारायणपुर से करीब 55 किमी दूर ग्राम टेकानार के पास का है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बुधवार कीे रात बीएसनएल लाईन को काटकर नेटवर्क कनेक्शन को बाधित किया है।
नक्सल सप्ताह मनाने नेटवर्क को किया बाधित
नक्सलियों द्वारा बीते सप्ताह 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह बनाने का ऐलान किया था। PLGA सप्ताह मनाने बीच में बीएसएनएल लाईन को काट दिया है और नेटवर्क सुविधा को किया है। पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सली अपने संगठन का प्रचार प्रसार करते हैं। इसके साथ ही कई शासकीय संपत्तियों को अपना निशाना बनाते है और नुकसान पहुंचाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला नारायणपुर और ओरछा मुख्य मार्ग में ग्राम टेकनार के पास घटित हुआ है। जहाँ नक्सलियों द्वारा बीएसएनएल नेटवर्क केबल को नुकसान पहुंचाकर दूरसंचार सुविधा बाधित किया है। नक्सलियों द्वारा लंबे मीटर केबल वायर काट कर हटा दिया गया है। इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों से केबल-वायर काट कर ले गए हैं, जिसके वजह से नारायणपुर से ओरछा विकासखंड में संचार सुविधा पूर्ण रूप से ठप हो गई।
जिला मुख्यालय के संपर्क से दूर हुआओरछा ब्लॉक
बीएसएनएल नेटवर्क काम नहीं करने से जिला मुख्यालय का संपर्क ओरछा विकासखंड से पूरी तरह से कट गया है। क्षेत्रवासी दूरसंचार विभाग द्वारा नेटवर्क सुधारे जाने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र व घने जंगल मार्ग होने से विभाग को नेटवर्क दुरुस्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारी नेटवर्क सुधार कर जल्द ही व्यवस्था किये जाने की बात कर रहे हैं।