Site icon Abujhmarh Times

Guiyan CG Movie में अलग अवतार में दिखे अमलेश नागेश ने यूट्यूब में आकर दर्शकों को दिया सलाह, कहा..

दोस्तों Amlesh Nagesh की फिल्म गुईयां को लेकर स्वयं यूट्यूब विडियों अपलोड कर सभी को सूचना अपलोड किया गया। फिल्म को लेकर क्या सूचना जारी किये चलिये आपको बताते है। Amlesh Nagesh छत्तीसगढ़ के जाने-माने कलाकार माने जाते है। छत्तीसगढ़ में कामेडी फिल्म बनाने के मसहूर अभिनेता अब फिल्मों में अपना कदम रख दिये है।

मूवी के क्लिप सोशल मिडिया पर अपलोड नहीं करने की सलाह

Guiyan CG Movie 8 दिसम्बर को थियेटर में रिलीज किया गया है। फिल्म रिलीज होने के दो दिन बाद अपने यूट्यूब चैनल पर आये। Amlesh Nagesh और ओमी स्टालियो ने फिल्म गुईंया को बहुत ज्यादा प्यार देने के लिये यूट्यूब चैनल में आकर सभी दर्शकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे फिल्म से जुड़े महत्वपूण बातें का जिक्र किया और जनता से निवेदन किया गया कि फिल्म गुईयां के क्लिप सोशल मिडिया पर अपलोड नहीं न करें। मूवी के क्लिप थियेटर से रिकार्डिंग कर यूट्यूब, फेसबुक और इन्टाग्राम में अपलोड नहीं करने की सलाह दी। उन्होनें आगे कहा कि कोई भी फिल्म बनाने के लिये करोड़ों का बजट लगाया जाता है। ऐसे में आप सोशल मिडिया पर अपलोड करेंगे तो लोग थियेटर पर देखने नहीं जायेगे। आप थियेटर जाकर भरपूर प्यार दें।

अमलेश नागेश का अलग अवतार और अंदाज

अमलेश नागेश ने कहा कि दूसरे फिल्म लगने से गुईयां फिल्म से छत्तीसगढ़ के बहुत थियेटरर्स में नहीं लगा है। जल्द सभी थियेटरर्स में फिल्म लग जायेगी। दोस्तों छत्तीसढ़ के यूट्यूबर अमलेश नागेश ने अपने फिल्म गुईंया में जान फूंक दिया गया है। गुईयां में उनके एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया है। अब तक Amlesh Nagesh कामेडी में ही अलग-अलग किरदार निभाते हुये नजर आते थे। Guiyan CG Movie में ऐसा अवतार देखने को मिला है, जो आपने कभी नहीं देखा है।

गुईयां फिल्म में Amlesh Nagesh ने बतौर लीड रोल काम किया है। इस फिल्म में हटकर किरदार को निभाया है। Guiyan CG Movie कामेडी, ड्रामा, रोमांश और खतरनाक एक्शन से भरपूर है, इसलिये दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Guiyan CG Movie Box office Collection

Amlesh Nagesh की 80 लाख से 1 करोड़ के बजट में बनी गुईयां फिल्म लोगों को कॉफी पसंद आ रही है। पहले दिन में Guiyan CG Movie  Box office Collection लगभग 10 से 20 लाख बताई जा रही है। वहीं दूसरे दिन Guiyan CG Movie  Box office Collection लगभग 25 लाख के करीब बताई गई है। तीसेर दिन Guiyan CG Movie  Box office Collection के अपडेट नहीं आई है। दो  दिनों के कलेक्शन और थियेटरर्स में लोगों के भीड़ से तीसरे दिन का कलेक्शन लगभग 25-30 लाख आंकी जा रही है।

Exit mobile version